Thursday, April 7, 2011

शासन सचिवालय में सहायक के 80 नये पद सृजित - 07.04.2011

शासन सचिवालय में सहायक के 80 नये पद सृजित

जयपुर, 7 अप्रेल। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रयासों से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्रीजी के अनुमोदन उपरान्त शासन सचिवालय में सहायक के पदों की संख्या 308 से बढाकर 388 कर दी है। इस संबंध में कार्मिक (ख-1) विभाग द्वारा आदेश (संलग्न) जारी किये जा चुके है।
संघ के महामंत्री कैलाश चन्द मीणा ने अवगत कराया कि सहायक के उक्त 80 नये पदों के सृजन से कनिष्ठ लिपिक एवं वरिष्ठ लिपिक केडर के समस्त कर्मचारी तत्काल प्रभाव से लाभान्वित होंगे एवं पदोन्नति में 2-3 वर्ष का फायदा होगा। यहां यह उल्लेख करना भी उचित होगा कि सचिवालय मंत्रालयिक सेवा की कुल केडर स्ट्रेन्थ 1322 में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है।
संघ के अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने उक्त पदों के सृजन के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग का हार्दिक आभार ज्ञापित किया है।

(कैलाश चन्द मीणा)
महामंत्री

No comments:

Post a Comment