जयपुर, 25 अक्टूबर। शासन सचिवालय में वर्ष 2010-11 में विभिन्न पदों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने हेतु संघ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं स्वाधीनता दिवस समारोह वर्ष 2010 के अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया था, जिसके अनुसरण शासन सचिवालय में अधिकारी संवर्ग के विभिन्न पदों पर पदोन्नति उपरान्त 25 अक्टूबर, 2010 (सोमवार) को कार्मिक (ख-1) विभाग ने वरिष्ठ लिपिक से सहायक के 33 पदों पर पदोन्नति के आदेश कर दिये है।
राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की विज्ञप्ति एवं कार्मिक (ख-1) विभाग के आदेश संलग्न है
No comments:
Post a Comment