Wednesday, October 27, 2010

28.10.2009 को समाचार पत्रों में प्रकाशित संघ का समाचार

शासन सचिवालय में कनिष्ठ लिपिक के 325 रिक्त पदों को भरने की वित्त विभाग ने दी स्वीकृति - राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ ने ज्ञापित किया आभार

शासन सचिवालय में कनिष्ठ लिपिक के 325 रिक्त पदों को भरने की वित्त विभाग ने दी स्वीकृति
राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ ने ज्ञापित किया आभार
शासन सचिवालय में एक्स-रे मशीन का उद्घाटन गुरूवार को


शासन सचिवालय में कनिष्ठ लिपिक के 325 रिक्त पदों को भरने की वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ ने ज्ञापित किया आभार

जयपुर, 27 अक्टूबर। वित्त विभाग ने शासन सचिवालय कर्मचारी संघ की मांग पर कार्मिक विभाग की सहमति से शासन सचिवालय में कनिष्ठ लिपिक के रिक्त 325 पदों को राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
संघ के अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने बताया कि शासन सचिवालय में कनिष्ठ लिपिकों की काफी कमी है। वर्ष 2001 के उपरान्त शासन सचिवालय में मृतक आश्रितों को छोडकर कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति नहीं हुयी थी। संघ की इस मांग के पूरा होने पर अध्यक्ष धीरज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पाराशर, खेलमंत्री विश्वास कुमार जैन, एवं संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास ने माननीय मुख्यमंत्री जी , मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग एवं प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और राज्य सरकार को यह विश्वास दिलाया है कि राज्य का कर्मचारी जगत भी अपने कर्त्तव्यों के पालन हेतु पूर्णत कृतसंकल्प है।
--

शासन सचिवालय में एक्स-रे मशीन का उद्घाटन गुरूवार को

जयपुर, 27 अक्टूबर। शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के प्रयासों से राजकीय चिकित्सालय, शासन सचिवालय में नवस्थापित एक्स-रे मशीन का उद्घाटन डॉ. राजकुमार शर्मा, माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार के करकमलों से दोपहर 12.30 बजे किया जायेगा।
संघ के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता ने बताया कि उक्त एक्स-रे मशीन के चालू होने से सचिवालय परिसर मे कार्यरत हजारों अधिकारी, कर्मचारी एवं आगन्तुक लाभान्वित होंगे।
--

Monday, October 25, 2010

शासन सचिवालय के 33 वरिष्ठ लिपिक पदोन्नत

जयपुर, 25 अक्टूबर। शासन सचिवालय में वर्ष 2010-11 में विभिन्न पदों की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने हेतु संघ की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं स्वाधीनता दिवस समारोह वर्ष 2010 के अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध किया था, जिसके अनुसरण शासन सचिवालय में अधिकारी संवर्ग के विभिन्न पदों पर पदोन्नति उपरान्त 25 अक्टूबर, 2010 (सोमवार) को कार्मिक (ख-1) विभाग ने वरिष्ठ लिपिक से सहायक के 33 पदों पर पदोन्नति के आदेश कर दिये है।
राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की विज्ञप्ति एवं कार्मिक (ख-1) विभाग के आदेश संलग्न है

Press Release - Rajasthan Sachivalaya Karmchari Sangh - 25.10.2010

Order - DOP ( B-1 ) - 02

Order - DOP ( B-1 ) - 01